कैसे जाने आपके आधार से कितने सिम चालू है?

कैसे जाने आपके आधार से कितने सिम चालू है?

कैसे जाने आपके आधार से कितने सिम चालू है:- कभी कभी हम लोगो के मन में एक सवाल जरूर आता है की आखिर मेरे आधार कार्ड पर कितने सिम चालू है। या फिर कभी कभी ऐसा भी होता है की सिम seller आपके आधार से किसी और का सिम भी चालू करके बेच देते है। जिसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं होती है।

इसी के बारे में आज हम लोग आपको पूरी जानकारी देने जा रहे है कि कैसे जाने आपके आधार से कितने सिम चालू है। आज जो तरीके मैं आप लोगो को बताने जा रहा उससे आप लोग यह तो पता कर ही लेंगे की आपके आधार से कितने सिम चालू है और उसके साथ आप लोग उन सिम कार्ड को बंद भी कर सकते है।

कैसे जाने आपके आधार से कितने सिम चालू है?

दोस्तों तरीका बहुत ही सरल और आज हम आपके कुछ सवालों का जवाब भी देने जा रहे है जो आधार और सिम से सम्बंधित है तो पोस्ट को बहुत ही ध्यान से पढिएगा। भारत सरकार ने आपकी इस परेशानी की आपके आधार से कितना सिम चालू है दूर करने के लिए एक नयी वेबसाइट काफी समय पहले चालू की थी जिससे की आप लोग पता कर सकते है की आपके आधार कार्ड से कितने सिम चालू है तो चलिए उस तरीके को जान लेते है।

आपके आधार से कितने सिम चालू है

tafcop

  1. सबसे पहले आप लोगो को लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर आ जाना है यहाँ पर आप इस वेबसाइट के बारे में ज्यादा जानकारी भी पा सकते है।
  2. इस वेबसाइट पर कुशह जानकारी इस पोर्टल के बारे में दी गयी है जिससे की आप जनकारी को पढ़ सकते है।
  3. यहाँ पर आपको Enter Your Mobile Number का option दिखाई देगा जहा पर आपको अपना मोबाइल नंबर भर देना है जो की आपको पता हो ही हा ये मेरा नंबर आधार से लिंक है।
  4. जैसे आप लोग अपने नंबर को भर देते है तो आपको Request OTP पर क्लिक कर देना है।
  5. जैसे ही आप लोग request OTP पर क्लिक कर देते है तो आपके उसी नंबर पर एक OTP भेजा जायगा।
image 2

6. अब आपके नंबर पर एक OTP भेजा गया है उस OTP को इस box में दर्ज करा है और Validate पर क्लिक करना है।

बस इतना करते ही आप अपने सामने स्क्रीन पर उन नंबर्स की लिस्ट को देख सकते है जो की आपके आधार से लिंक है।

तो है न बिलकुल ही आसान तरीका कुछ नहीं करना बस 2 स्टेप्स को फॉलो करना है और आप देख सकते है अपने आधार से लिंक सभी नंबर देखने को मिल जायेंगे। अगर आपको लगता है की इनमे से एक मेरा नंबर नहीं है तो आप उसे बंद भी करवा सकते है।

Some Important Question About Aadhaar and Sim Cards

I want to link my new Aadhar account to my old Jio Sim

कई बार ऐसा होता है की आप किसी दुसरे के नाम से सिम ले लेते है और बाद में आप उसे अपने नंबर से लिंक करवाना चाहते है। अगर आप अपना आधार अपने सिम के साथ लिंक करवाना चाहते हो वो चाहे किसी भी कंपनी का हो अगर आप उसे अपने आधार से लिंक करवाना चाहते है तो आपको उसे दूसरी कंपनी में पहले पोर्ट करवाना होगा। पोर्ट करवाने से आपका सिम आपके नंबर में लिंक हो जायगा।

I had no Aadhaar so I had purchased a Jio SIM which was registered in the Aadhar of another man now can I register the number linking to my aadhar

आप अपने नंबर में आधार सिम स्टोर से लिंक करवा सकते है या उसे आप किसी दूसरी कंपनी में पोर्ट करवा सकते है.

Read More

1-Airtel Payment Bank क्या है? खाता कैसे खोले?

2-Flipkart buy now Pay Later Working Method. Limit, Usage, and Benefits Hindi.

3-Free Best Automatic SEO Optimization Plugin For WordPress

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप लोगो को कैसे जाने आपके आधार से कितने सिम चालू है? के बारे में पूरी जानकरी मिल गयी होगी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते है।

One Request?

I worked hard on this post to help the blogging community. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks. Because Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...
Author Box
Avatar of Himanshu Saini

An aspiring BCA student with a passion for Blogging, SEO, Digital Marketing, and helping beginners build amazing WordPress websites.

Leave a Comment

  • slot gacor depo 10k