कैसे जाने Shram Card की पहली क़िस्त आई या नहीं

Shram Card Pahli Kist-कैसे जाने Shram Card की पहली क़िस्त आई या नहीं

Shram Card Pahli Kist-कैसे जाने Shram Card की पहली क़िस्त आई या नहीं

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की Shram Card Pahli Kist-कैसे जाने Shram Card की पहली क़िस्त आई या नहीं . जिसमे हम आपको ऐसा तरीका भी बतायेंगी जिससे आप घर बैठे ही ये जान सकते है की आपका पैसा आया है की नहीं. आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है. तो दोस्तों पोस्ट को ध्यान से पढना अगर जानकारी आपको समझ आये या अच्छी लगे तो अपने दोस्तों संबंधियों के साथ जरूर साझा करे.

श्रमिक कार्ड कौन बनवा सकता है.

Shram Card Pahli Kist-कैसे जाने Shram Card की पहली क़िस्त आई या नहीं

सभी मजदूर जो असंगठित खेत्र में काम कर रहे है मतलब जो भी सरकारी या प्राइवेट जॉब को छोड़कर अपना कोई भी छोटा काम कर रहे है जैसे – ठेली लगाना, रिक्सा चलाना, मजदूरी करना, सिलाई करना, खेती करना, बगान करना, या और भी कोई काम कर रहे है और उनकी आयु  16 से 59 वर्ष के बीच में है तो वे सभी लोग अपना श्रम कार्ड बनवा सकते है .

श्रमिक कार्ड कैसे बनाया जा सकता है.

आप लोगो ने ये तो जान लिया है की श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है, अब आप लोगो के मन से एक सवाल होगा की कैसे बनवाया जाये, तो हम आप लोगो के मन का ये भी जवाब दे देते है. आप लोगो को अगर थोड़ी भी जानकारी है तो आप घर बैठे ही यहाँ पर क्लिक करके अपना कार्ड बना सकते है या अगर कोई भी जानकारी नहीं है तो आप लोग अपने निकट किसी भी CSC Center पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकते है. या फिर कैंप में जाकर भी अपना कार्ड बनवा सकते है जिसमे की आपको अपना मोबाइल, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक को लेकर जाना है और आपका कार्ड बन जायगा.

Shram Card हेतु महत्वपूर्ण जानकारी

  • योजना के मुख्य अधिकारी – केंद्र एवं राज्य सरकार
  • उद्देश्य – मजदूर लोगो की डायरेक्ट मदद करना
  • आयु सीमा- 16 से 59
  • अधिकारिक वेबसाइट- https://register.eshram.gov.in

E-Shram कार्ड के फायदे क्या क्या है?

जैसा की आप लोगो को पहले से ही जानकारी होगी ये योजना गरीब मजदूर लोगो के लिए अगस्त  2021 में शुरू की गई थी. जिसके लिए सरकार ने 404 करोड़ का बजट भी निकाना था. जिससे की ज्जिसने भी इस योजना में अपना पंजीकरण करवाया है उसे 2 लाख का दुर्घटना म्रत्यु बीमा और शारीरिक रूप से विकलांग मजदूरो को 1 लाख का बीमा मिलेगा. लेकिन अगर आप का EPFO खाता पहले से है तो आप इस योजना के पत्र नहीं है और यदि आप आयकर देते है तो आप इस योजना के पत्र नहीं है क्योंकि ये योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए है.

E-Shram Card की पात्रता

  1. भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
  2. आप आयकर के दायरे में नहीं आने चाहिए
  3. आपका PF खाता कही और नहीं होना चाहिए
  4. अधिकारिक वेबसाइट से ही कार्ड को बनाये
  5. आपका मोबाइल नंबर आपके किसी भी खाते में लगा होना चाहिए

Read Also

Neo bank vs traditional bank – Which 1 is better | Neo banks explained

E- Shram card Online आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले https://register.eshram.gov.in/#/user/self वेबसाइट पर आना है.
  2. मोबाइल नंबर को दर्ज कर Capcha भरके Send OTP पर क्लिक करना है.
  3. मोबाइल फ़ोन पर OTP आने के बाद आपको पोर्टल पर भरकर Submit पर क्लिक करना है.
  4. आधार नंबर डाले और E-KYC या OTP के माध्यम से प्रमाणित करे.
  5. सबसे पहले आपको पिता या पति का नाम दर्ज करना है फिर शादी हुई या नहीं और फिर नॉमिनी के बारे में जानकारी भरने के बाद अगले स्टेप पर क्लिक करे.
  6. अपना स्थायी और अस्थायी पता भरने के बाद अगले स्टेप पर क्लिक करे.
  7. यहाँ पर आप ने आपभी तक कितनी पढाई की है या नहीं इस जानकारी को भरकर सबमिट करे.
  8. यहाँ पर आप जो भी काम और कितने समय से करते है भरे और नेक्स्ट करे.
  9. यहाँ पर आप अपनी बैंक की जानकारी को भरे और सबमिट करे
  10. अब अपने जो भी जानकारी भरी है वो दिखरी देगी अगर सही है तो आपको सबमिट करना या कुछ गलत हो जाने पर आप update भी कर सकते है.
  11. लो जी आपका कार्ड तैयार हो गया है.

कैसे बनवाए Blue Aadhaar Card? नीला आधार क्या है

Shram Card Pahli Kist-कैसे जाने Shram Card की पहली क़िस्त आई या नहीं

जैसा की आप लोग जानते होंगे 500 रूपए की 4 क़िस्त आने की बात हुए थी जीमे कुछ लोगो की पहली क़िस्त आ चुकी है और कुछ लोगो की अभी नहीं आई है. अगर आप चेक करना चाहते है तो फोर आप लोग अपने Ragister नंबर से बैंक में Missed कल सर्विस से Balance जान सकते है या अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर अपना Balance जान सकते है . मुझे उम्मीद है की ये जानकारी आप लोगो को समझ में आई होगी अगर जानकारी थोड़ी भी सही लगी तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करे.

One Request?

I worked hard on this post to help the blogging community. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks. Because Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...
Author Box
Avatar of Himanshu Saini

An aspiring BCA student with a passion for Blogging, SEO, Digital Marketing, and helping beginners build amazing WordPress websites.

1 thought on “कैसे जाने Shram Card की पहली क़िस्त आई या नहीं”

Leave a Comment