Airtel Payment Bank क्या है? खाता कैसे खोले?

Airtel Payment Bank क्या है? खाता कैसे खोले?

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम लोग बात करने वाले हैं कि Airtel Payment Bank क्या है? खाता कैसे खोले?
दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं अपने भारत में बहुत ही बैंक के हैं जिनके बहुत नाम है हम लोग इस पोस्ट में बात करने वाले हैं Airtel Payment Bank के बारे में Airtel Payment Bank आखिर क्या है. और उसने आप लोग अपना खाता किस प्रकार से खोल सकते हैं तो ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढिएगा ताकि आप लोगों को पूरी जानकारी हो सके कि Airtel Payment Bank क्या है इसमें खाता आप लोग किस तरह से खुलवा सकते हैं।

Airtel Payment Bank क्या है?

दोस्तों Airtel Payment Bank सभी बैंकों के तरह एक बैंक है लेकिन इसमें कुछ अलग है जैसे कि आप लोगों को और सभी बैंकों की शाखाएं देखने को मिल जाती हैं उस प्रकार से आप लोगों को Airtel Payment Bank में कोई भी शाखा देखने को नहीं मिलती है यहां पर आप लोग सिर्फ दुकानों पर जाकर अंगूठे से या UPI की मदद से अपने पैसे निकाल सकते हैं।

यही एक चीज एयरटेल पेमेंट बैंक को दूसरी बैंकों से अलग करती हैं बाकी आप लोगों को इसमें सारी सुविधाएं मिल जाती हैं आप लोग इसमें अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं इसमें आप लोगों को बीमा की सर्विस भी देखने को मिल जाती है। आप लोग इसमें किसी भी Airtel Payment Bank की दुकान पर जाकर पैसे जमा कर सकते हैं और पैसे निकाल भी सकते हैं।
इसमें आपको एक फिजिकल डेबिट कार्ड देखने को नहीं मिलता है सिर्फ आपको एयरटेल की एप्लीकेशन में डेबिट कार्ड की सभी जानकारी वहां पर आप लोगों को मिल जाती है।
आप लोग Airtel Payment Bank से UPI यानी कि GPay, Phonepe और सभी प्रकार की UPI एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Airtel Payment Bank के फायदे


Airtel Payment Bank का मुख्य फायदा यह है कि आप लोग इसमें अंगूठा लगाकर भी पैसा निकाल सकते हैं और बिना कोई दिक्कत के UPI कर सकते हैं जिसने आप को सब्सिडी भी देखने को मिल जाती है यानी कि अगर आपका कोई भी सरकारी पैसा आता है तो आप लोग एयरटेल पेमेंट बैंक में उसे प्राप्त कर सकते हैं।

जैसा कि आप लोग जानते हैं सभी बैंकों के कुछ न कुछ अलग अलग फायदे होते हैं उसी तरह से आप लोगों को Airtel Payment Bank में भी कुछ फायदे देखने को मिल जाते हैं।

  1. यह एक पूरी तरह से जीरो बैलेंस खाता होता है इसमें आपको कोई भी बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है।
  2. इसमें आप लोगों को ₹100000 का दुर्घटना व्यक्तिगत बीमा कवर भी मिल जाता है।
  3. डेबिट कार्ड की सर्विस आप लोगों को एप्लीकेशन में देखने को मिल जाती है।
  4. आप लोग गूगल पर फोन पर व अन्य सभी यूपीआई एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. Airtel Payment Bank Helpline Number.
    अगर आप लोगों को एयरटेल पेमेंट बैंक के खाते को इस्तेमाल करने के करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप लोग इस के कस्टमर केयर यानी कि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
    अगर आप लोगों के पास एयरटेल का सिम कार्ड है तो उसके लिए आपको 400, या दूसरा कोई भी सिम कार्ड है तो उसके लिए आप लोगों को 800 00688006 पर कॉल करके अपने परेशानी बता कर संपर्क कर सकते हैं।

एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना खाता कैसे खुलवाएं?


दोस्तों Airtel Payment Bank में खाता खुलवाने के लिए सभी बैंकों की तरह आपको लाइन में खड़ा होकर इंतजार नहीं करना पड़ता है। एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना बहुत ही आसान है। आप लोग किसी भी दुकान जहां पर एयरटेल पेमेंट बैंक का बैनर लगा हो वहां पर जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं।

एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है और उस पर आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आप लोग पैन कार्ड भी लेकर जा सकते हैं।


Airtel payment Bank हेतु प्रमुख जानकारी.


आपका अकाउंट नंबर आपका मोबाइल नंबर ही होता है।
IFSC कोड AIRP0000001 होता है।
अपने खाते की जानकारी करने के लिए व शेष राशि जानने के लिए आप लोगों को Airtel Thanks App को डाउनलोड करना होता है जो कि आप अपने App Store या Play Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
एप्लीकेशन में लॉगिन होने के बाद वहां पर आप लोगों को अपने सभी भुगतान व शेष राशि देखने को मिल जाती है।

Other Posts

  1. Pension KYC कैसे करें?
  2. TATA Neu Application
  3. Free Automatic SEO Optimization Plugin For WordPress

Conclusion

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट Airtel Payment Bank क्या है? खाता कैसे खोले? में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें और अगर आपके मन में कोई भी सवाल यह सुझाव है तो आप लोग मुझे कमेंट के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं मैं आपकी पूरी मदद करूंगा।

One Request?

I worked hard on this post to help the blogging community. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks. Because Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...
Author Box
Avatar of Himanshu Saini

An aspiring BCA student with a passion for Blogging, SEO, Digital Marketing, and helping beginners build amazing WordPress websites.

Leave a Comment