Flipkart buy now Pay Later Working Method. Limit, Usage, and Benefits Hindi.

Flipkart buy now Pay Later Working Method. Limit, Usage, and Benefits Hindi.

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम लोग Flipkart Buy Now pay Later के बारे में सीखने वाले हैं। और इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं कि बाय नऊ पे लेटर है कि आखिर इसका आप लोगों को क्या फायदा मिल सकता है और इससे आपको क्या नुकसान हो सकता है इसमें कितना पर्सेंट आपको इंटरेस्ट देना होगा इसी के बारे में आज हम लोग सारी बातें जानने वाले हैं।

कभी-कभी दोस्तों ऐसा होता है कि हम लोगों के पास उस समय रुपए नहीं होते हैं जिस समय हम को कोई भी चीज खरीदना हो तो इसीलिए फ्लिपकार्ट ने आपके लिए एक बेहतरीन सर्विस को लॉन्च किया है जिसे नाम दिया गया है बाय नऊ पे लेटर।


आप इस सर्विस की मदद से फ्लिपकार्ट से 35 दिन के लिए बिल्कुल फ्री में कोई भी वस्तु या सामान खरीद सकते हैं जिस पर आपको कोई भी इंटरेस्ट नहीं देना होता है।
मान लो आपके पास अभी रुपए नहीं है और आपको कोई भी सामान खरीदना है तो आप इस सर्विस की मदद से वह सामान को खरीद सकते हैं और आपको उसके रुपए 35 दिन के अंदर वापस कर देने हैं वरना आपको इसके लिए काफी अच्छा मुआवजा भी देना पड़ सकता है।


What is Flipkart Buy Now pay Later and its Features?


दोस्तों फ्लिपकार्ट ने इस सर्विस को Flipkart Buy Now pay Later का नाम दिया गया है। इस सर्विस के जरिए फ्लिपकार्ट आप लोगों को जीरो परसेंट इंटरेस्ट पर शॉपिंग करने का मौका देता है।


Flipkart Buy Now pay Later के जरिए आप लोग किसी भी सामान को खरीद सकते हैं आपके पास पैसा ना हो फिर भी लेकिन आपको इन पैसों का भुगतान 35 दिन के अंदर कर देना है
Flipkart Buy Now pay Later benefits.

Flipkart Buy Now Pay Later
  • जीरो परसेंट इंटरेस्ट रेट यहां पर आपको 35 दिनों के लिए देना पड़ता है।
  • इसमें आपको कोई भी लिमिट दी जा सकती है जो आपके क्रेडिट स्कोर या आपके व्यवहार था पर निर्भर करेगी।
  • इसको अप्लाई करने और इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही सरल है।
  • सभी खरीदारी के लिए आपको एक ही बिल दिया जाएगा जिसका आप लोग भुगतान कर सकते हैं।
  • चेक आउट करने का तरीका हिंदी बिल्कुल ही सरल है जिसमें आप लोग सिर्फ एक क्लिक की मदद से चेक आउट कर सकते हैं।

कुछ समय पहले मैं Flipkart पर एक स्मार्टफोन को देख रहा था जो कि बहुत ही अच्छे Price पर आ रहा था लेकिन उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे और मेरे पास कोई भी क्रेडिट कार्ड भी नहीं था और मुझे वह फोन सस्ते Price पर खरीदना था।


इसके लिए मैंने Flipkart Buy Now pay Later सर्विस का इस्तेमाल किया और Flipkart Buy Now pay Later के ऑप्शन से पेमेंट कर दिया जिसमें काफी ही सरलता थी। इसको इस्तेमाल करने के बाद मेरा नजरिया तो बहुत ही अच्छा था। आप लोग भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।


What will happen if I do not pay my Flipkart pay later?


क्या होगा अगर हम लोग Flipkart Buy Now pay Later का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो दोस्तों काफी बार ऐसा भी होता है कि हम लोगों ने कोई भी सामान खरीद लिया और उसके बाद भी हमें पैसे देने के लिए उस समय मेरे पास पैसे नहीं होते हैं तो इस स्थिति में क्या होता है?


दोस्तों पहली बात तो आप लोग ऐसी स्थिति आने ही ना दें क्योंकि ऐसी स्थिति अगर आ जाती है, तो हम लोगों के मन में बहुत सारा डर बन जाता है जो डर बहुत ही खराब होता है इसकी वजह से आप लोग डिप्रेशन में आ सकते हैं किसी का भी कॉल आने पर आप लोग फ्लिपकार्ट के कॉल समझ लेते हैं जिसकी वजह से फोन नहीं उठाते हैं, फोन में आई हुई हर नोटिफिकेशन आपको बोरिंग लगती है जिसकी वजह से आप लोगों को काफी नुकसान होता है मानसिक, दोस्तों अगर ऐसी स्थिति आ भी जाती है तो इसके लिए आपको काफी लंबा भुगतान देना भी पड़ सकता है इसलिए आप लोगों को कभी भी ऐसी स्थिति आनी नहीं चाहिए।
मैंने सिर्फ एक बार ही Flipkart Buy Now pay Later का इस्तेमाल किया था जिसका पेमेंट हमने समय से कर दिया जिसकी वजह से हमें कोई परेशानी नहीं हुई।
अगर हम लोग इसका पेमेंट समय से नहीं करते हैं तो इसके Terms and Conditions के अनुसार हमने ब्याज देना पड़ेगा जो आप लोग इनकी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।


How does Flipkart pay later work?


Flipkart Buy Now pay Later कैसे काम करता है अब हम लोग इसके बारे में भी जान लेते हैं और मुझे इसका इस्तेमाल करने पर कैसा लगा इसके बारे में भी थोड़ी जानकारी आपको देंगे।
जब मैंने पहली बार फ्लिपकार्ट पे लेटर का इस्तेमाल किया तो मेरा नजरिया बिल्कुल ही अच्छा था जो कि फ्लिपकार्ट ने इस सर्विस को लांच कर के एक बहुत ही अच्छा काम किया है जो कि IDFC First Bank से मुझे अट्ठारह सौ रुपए का सामान खरीदने का मौका मिला था।
अब हम लोग इस सवाल का जवाब जान लेते हैं कि यह कैसे काम करता है तो दोस्तों इसका जवाब बहुत ही सरल है फ्लिपकार्ट पे लेटर फ्लिपकार्ट एश्योर्ड प्रोडक्ट पर है जहां से आप लोग किसी भी अच्छे प्रोडक्ट को सिलेक्ट करके उसका चेक आउट फ्लिपकार्ट पे लेटर के माध्यम से कर सकते हैं।


What is the limit of Flipkart pay later?


दोस्तों Flipkart Buy Now pay Later आप लोगों को आखिर कितनी लिमिट देता है इसके बारे में अब हम लोग जानकारी कर लेते हैं तो दोस्तों यह निर्भर करता है कि आप लोग फ्लिपकार्ट पर कैसे व्यवहार कर रहे हैं आप लोग किस प्रकार की शॉपिंग कर रहे हैं और उसका भुगतान किस माध्यम से कर रहे हैं।
और उनके प्रोडक्ट को आप लोग वापस कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं इसके लिमिट ₹2000 से लेकर कितनी भी हो सकती है और मैक्सिमम लिमिट लगभग ₹60000 तक हो सकती है जिसका इस्तेमाल आप लोग कर सकते हैं जब आप लोग इस एप्लीकेशन के लिए अप्लाई करेंगे तो आप लोगों को उसके बाद आप की लिमिट देखने को मिल जाएगी।

Read More

Conclusion

दोस्तों Flipkart Buy Now pay Later का इस्तेमाल करने से पहले आप लोग Terms and Conditions को अच्छी तरह से पढ़ और इसका इस्तेमाल करे, मुझे उम्मीद है की Flipkart Buy Now pay Later के बारे में आप लोगो को सारी जानकारी मिल गयी होगी अगर आप लोगो का कोई भी सवाल है तो आप लोग मुझसे कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते है. इस पोस्ट को share जरूर करे.

One Request?

I worked hard on this post to help the blogging community. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks. Because Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...
Author Box
Avatar of Himanshu Saini

An aspiring BCA student with a passion for Blogging, SEO, Digital Marketing, and helping beginners build amazing WordPress websites.

Leave a Comment