How to apply for Credit Card 2022 in Hindi

How to apply for Credit Card 2022 in Hindi

How to apply for Credit Card 2022 in Hindi:-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है। आज हम बात करने वाले हैं। क्रेडिट कार्ड के बारे में दोस्तो काफी लोग हैं जो परेशानी में पैसे की जरूतर है या फिर कुछ लेना चाहते हैं। कुछ पैसे कम पड रहे हैं या फिर देखा देखी में अपना वो क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं। इसके चक्कर में कई बार उनके साथ फ्रॉड हो जाती है। जैसे किसी ने कहा कि मैं आपका क्रेडिट कार्ड बनवा दूंगा और वो लोग आपसे आपके डॉक्यूमेंट ले लेते हैं। कुछ फ़्रॉड कर देते हैं या फिर आपसे कुछ पैसे की मांग करते हैं तो आज इसी समस्या को दूर करने के लिए इस पोस्ट को बना रहा हूँ।

Credit Card क्या होता है? What is Credit Card

दोस्तो Credit Card बैंक द्वारा दिया जाने वाला एक कार्ड है जिसकी मदद से आप उस कार्ड की लिमिट के अनुसार पैसा खर्च कर सकते है जिसका भुगतान आपको दिए गए टाइम पे देना पड़ेगा। यदि आप उस भुगतान को देने में देरी करते है तो उसका ब्याज भी बढता जाता है । तो इसे जितनी जल्द आप खर्च किये गए पैसे वापस दे देते है उतना कब ब्याज लगता है।

Credit Card के लिए आवेदन कैसे करें? How to Apply For Credit Card?

दोस्तों मैं आपको सिखाऊंगा कि आप अपना क्रेडिट कार्ड खुद ही कैसे बना सकते हैं तो दोस्तो सारा कुछ मैं इस पोस्ट में बताऊंगा। पोस्ट अंत तक पढ़ना है ताकि सारी जानकारी समझ आ सके तो दोस्तों क्रेडिट कार्ड कब मिलता है। ये भी जान लीजिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड जब मिलता है जब आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है और सिविल स्कोर के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं। यानी कि जो कार्ड होता है उसकी लिमिट होती है तो सिबिल स्कोर से आपकी लिमिट 30,000 या 50,000 या 1 लाख 2,00,000 या 5 लाख तो सिबिल स्कोर से आपकी ये लिमिट निर्भर करती है। 

What is a Civil Score and How To check it? 

सिविल स्कोर अपना चेक कैसे करते हैं और सिबिल स्कोर होताक्या है क्रेडिट कार्ड लिमिटेड होती है कि वह सिविल स्कोर भी बनती है तो इसके लिए एक वेबसाइट बनाई गई है। www.cibil.com इसकी वेबसाइट की लिंक है जहां से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं तो आप इस पर साधारण अपना नाम ईमेल आईडी और वहां पे एक आईडी पूछेगा।

जहां पर आपको पैन कार्ड सर्च करना है। इनकम टैक्स पैन और नीचे पैनकार्ड नंबर डेट ऑफ बर्थ सारा कुछ डाल देंगे। उसमें ईमेल आईडी के बाद भी पासवर्ड मांगेगा और जब समिट करेंगे तो आपके ओटीपी आएगी। अपने नंबर पर वो डाल देंगे। उसके बाद में उसका डेटाबेस खुल जाएगा। यदि आपका सिबिल स्कोर 700 साढ़े 700 है तो आप 30 से 50 रुपए तक अपना लोन सैंक्शन करवा सकते हैं।

Apply for Credit Card:

क्रेडिट कार्ड आपको अपनी मोबाइल फोन से तुरंत करना है। इसके लिए आपको हर बैंक के लिए अलग अलग वेबसाइट है। अलग अलग ऐप्स हैं, जिनके लिंक डिस्क्रिप्शन में दूंगा तो यहां पे एसबीआई समेत कई सारी बैंक है का बड़ौदा है। आईडीएफसी है और जस्ट मनी है और यूनिक कार्ड्स चला है अभी नया ऐस्पायर कंपनी है जो कि काफी अच्छे लोन प्रोवाइड कराती है।

जिसमें भी कोई फीस वगैरह मांगता है तो उसमें आप लोग बिल्कुल भी ना अप्लाई करना और जिसमें बिल्कुल फ्री रहता है। आपका कोई भी चार्ज नहीं लगता है तो उसमें आप लोग अप्लाई कर देना। इसके लिए तो मैं आपको नीचे सारी कंपनी बैंक की लिंक दे दी है तो दोस्तों जब भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं। सबसे पहले आप लोग अपना क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर देख सकते हैं। इसकी वेबसाइट मैंने भी बताई थी।

www.cibil.com उसपे पहले सबसे पहले अपना स्कोर चेक करना है और ये स्कोर बनता कैसे यानी कि ये बनता है। आपके एकाउंट के लेनदेन से यानी आप अपने एकाउंट जितने भी होंगे सारे पैन कार्ड आधार कार्ड से रजिस्टर्ड हो चुके हैं तो उनमें लेनदेन कितना होता है। यानी आप पैसा खर्च कितना करते हैं और एकाउंट में कितना पैसा आता है या आप खर्च नहीं करते हैं तो आपके महीने में कितना पैसा हर महीने या दो महीने में आ जाता है जैसे कि कई लोग प्राइवेट जॉब करते हैं और कई लोग घर से ही पैसा लेते हैं तो वो लोग जैसे कि बाहर रह रहे हैं तो घर से पैसा उनके अकाउंट में डाल दिया जाता है। फिर वह धीरे धीरे खत्म करते रहते हैं तो इसी प्रकार आपका सिविल कोड देखा जाता है तो सबसे पहले आप लोग वो चेक करने में अगर वो 700 के आसपास है या फिर कुछ कम है तो एक बार आप ट्राई कर सकते हैं। यहाँ पे दोस्तो किसी भी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है। आप भी जिस भी बैंक में चाहते हैं कि आपने अभी जो बैंक के एक्टिवेट है, क्रेडिट कार्ड के लिए उन सभी का लिंक नीचे पोस्ट में दिया हुआ है। जिसमें अब क्लिक करके आराम से अपना जो भी उसमें पूछता है नाम पता पैन कार्ड जरूरी है।  और पैन कार्ड आधार कार्ड में नाम भी होना same होना जरूरी है तो वो सारा लगेगा। उसके बाद में ओटीपी आएगा। वो आपको ही डालना है। किसी को देना नहीं है और आपका फोटो वगैरह उसमें खींचा जाएगा। उसके बाद सारी प्रोसेस आपको हीं करनी है। किसी किसी बैंक में केवल पाँच मिनट में ही सारा काम हो जाता है और किसी में 24 घंटे का टाइम भी मांग सकता है तो वह आप देख लेना लेकिन आप किसी को भी क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी पैसा न दें तो दोस्तो जो भी आपके डाउट थे, क्रेडिट कार्ड लेकर सारे सुलझ गए हैं। अगर कोई भी डाउट है तो हमें कमेंट कर सकते ।

Cibil चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Read More—

1-Airtel Payment Bank क्या है? खाता कैसे खोले?

2-TATA Neu Application क्या है? फायदे इस्तेमाल।

3-Postpe Credit Card Kya Hai? क्या फायदा, क्या नुकसान ? Limits & How to use

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट में बताया गया तरीका की How to apply for Credit Card 2022 in Hindi समझ में आया होगा अगर हा तो please इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे और कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूंछ सकते है।

One Request?

I worked hard on this post to help the blogging community. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks. Because Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...
Author Box
Avatar of Himanshu Saini

An aspiring BCA student with a passion for Blogging, SEO, Digital Marketing, and helping beginners build amazing WordPress websites.

Leave a Comment