Jio AirTag क्या है? जाने इसके फ़ीचर और कीमत के बारे में

Jio AirTag क्या है | जाने इसके फ़ीचर और कीमत के बारे में

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम हिमांशु सैनी है और आज की इस पोस्ट में हम Jio AirTag क्या है | जाने इसके फ़ीचर और कीमत के बारे में. बात करने जा रहे है. आप में से कुछ लोग सोच रहे होंगे कि jio ने एयर टैग कब लॉन्च किया? क्या हमें कोई खबर नहीं आई या हम सो गए? तो, ऐसा कुछ भी नहीं है, अब तक इसे Official रूप से लॉन्च नहीं किया गया है।  आप लोगो ने Apple के ऐर्ताग के बारे में तो जरूर सुना होगा. ठीक उसी तरह से Jio ने अपना JIO TAG भी बना लिया है जो की कीमत के मामले में Apple से बहुत की कम होने वाला है.

AirTag क्या होता है?

दोस्तों Airtag क्या होता है चलो इसे भी जान लेते है जैसे की आप लोग किसी भी अपने उपयोगी सामान को कही भी रख देते है और उसके बाद भूल जाते है तो Airtag आपके बहुत काम आ सकता है.  AirTag आपके Gadgets पर नज़र रखने का एक बहुत ही आसान तरीका है। एक Airtag को अपनी चाबियों में लगाये, दूसरे को अपने बैकपैक में डाले। Configration करने के बाद आप अपने मोबाइल के जरिये आप यह देख सकते है की वह सामन या gadgets आपने कहा रखे हुए है. इसे आप अपनी बाइक, चाभी, मोबाइल, बैग या कही भी लगा सकते है और सीधे अपने मोबाइल से उसे ट्रैक कर सकते है। दरअसल इसका उपयोग बहुत ही आसन है आप इसे अपनी कोई भी चीज पर सकते है और उसके गुम हो जाने पर बहुत ही आसानी से इसे ढूंढ सकते है। और आप इसे अपनी सोंच के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते आप समझ रहे है न।

JIO AirTag की बनावट

दोस्तों चलो जान लेते है की JioAirTag की बनावट किस तरह की है.  jioAirTag चारों तरफ से आकार में थोड़ा बड़ा है। अगर हम चौड़ाई की तुलना करें, तो Apple Air Tag इतना अंतर नहीं है, वे लगभग समान हैं। फर्क सिर्फ बिल्ट क्वालिटी का है, Apple का टैग Mettal का बना होता है जबकि jioairtag प्लास्टिक से बना होता है और बैटरी जो बदली जा सकती है और कुछ कनेक्टर पिन और कुछ Red Marks  दिए गए हैं. इसके चारों ओर बटन Carv डिज़ाइन बनाए गए हैं।

यदि हम बटन को देर तक दबाते हैं तो यह चालू हो जाएगा और इसी तरह यदि हम एक ही बटन को देर तक दबाते हैं तो यह बंद हो जाएगा। यहां तक ​​कि डबल टैप का Option भी है, अगर आप इसे डबल टैप करते हैं तो आप एक Beep ध्वनि सुन सकते हैं जिसका अर्थ है कि यह अभी On है। अब यह Mettal से बना है। तो यह अंतर है।

JIO AirTag डिजाईन कैसी होती है.

  • डिज़ाइन के दृष्टि से यह एक छोटा Raunded Tool है।
  • इसके बैटरी की standard Life एक साल बतायी जा रही है बैटरी लाइफ़ कम होने पर आपके Mobile पर Notification  जाएगी।
  • AirTag IP67 Ratings के अंतर्गत Water & Dust Proof है।
  • AirTag के अंदर स्पीकर भी मौजूद होते है जिसे ‘Find My app’ या ‘Siri’ के माध्यम से सक्रिय (activate) किया जा सकता। लेकिन जिओ के बारे में अभी यह जानकरी नहीं मिल पाई है कि किस आप से आप इसे ट्रैक कर सकते है.

From Faster Gyan

  1. How to increase traffic in website 7 easy steps? 
  2. Blockchain Development and how to get started? Salary & Course

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को Jio AirTag क्या है। या airtags क्या होता है इसके बारे में जानकरी मिल गयी होगी अगर आप भी इसे खरीदना चाहते है तो खरीद सकते है. और अगर आपको ये पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो please इसे अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले.

One Request?

I worked hard on this post to help the blogging community. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks. Because Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...
Author Box
Avatar of Himanshu Saini

An aspiring BCA student with a passion for Blogging, SEO, Digital Marketing, and helping beginners build amazing WordPress websites.

Leave a Comment