Parivarik Labh Yojna Form: Fill,Benifits-परिवारिक लाभ योजना हेतु फॉर्म कैसे भरे?

How To Fill Parivarik Labh Yojna Form. परिवारिक लाभ योजना हेतु फॉर्म कैसे भरे।

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आप लोगो को बताने जा रहे है की How To Fill Parivarik Labh Yojna Form. परिवारिक लाभ योजना हेतु फॉर्म कैसे भरे तो दोस्तो आज की पोस्ट में आप लोगो को बहुत ही अच्छी जानकारी मिलने वाली है. जिस किसी के परिवार में मुखिया की म्रत्यु हो जाति है तो उस परिवार को Parivarik Labh योजना के अंतर्गत 30000 रूपए की धनराशी प्रदान की जाति है.

Parivarik Labh योजना का उद्देश्य

दोस्तों जैसा की आप सभी लोगो को अवगत होगा जो भी परिवार का मुखिया होता है उसी की वजह से परिवार का भरण पोषण होता है. जब वो नहीं होगा तो परिवार पर संकट की स्थिति में  आ सकती है और परिवार  के सभी लोग अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता है इस सभी परेशानियों को देखते हुए  सरकार ने राष्ट्रीय Parivarik Labh योजना को शुरू किया है इस योजना से यूपी के जिन परिवारों के मुखिया की मृत्यु हो गयी है उनके परिवार  को जीवन यापन करने के लिए 30000 रूपये की सहायता प्रदान करना । इस Parivarik Labh योजना से धनराशि प्राप्त करके लाभार्थी अच्छे से जीवन यापन कर सके ।

UP Parivarik Labh योजना की पात्रता।

  • जो भी आवेदक है वो उत्तर प्रदेश का  निवासी होना चाहिए ।
  • मृत्यु सहायता योजना का लाभ केवल उन्पही रिवारों को दिया जाएगा जिनके मुखिया की मृत्यु हुई है और मुखिया की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होगी ।
  • उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रो में निवास करने वाले आवेदन कर्ता के परिवार की पूरे वर्ष की आय 56000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • इस योजना में पात्रता हेतु लोगो की परिवार की वार्षिक आय 46000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
  • आवेदनकर्ता का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो।

UP Parivarik Labh योजना के लाभ।

  1. UP Rastriya Parivarik Labh Yojana के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि  आवेदनकर्ता को आवेदन से 45 दिन के अंदर ही प्रदान की जाएगी ।
  2. Parivarik-Labh
  3. Parivarik Labh योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को 30000 रूपये का मुआवज़ा सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा ।
  4. इस योजना का लाभ केवल उन्ही परिवारों को दिया जाएगा जिनके मुखिया की किसी कारणवश मृत्यु हो गयी है और उनके परिवार में कोई भी दूसरा कमाने वाला नहीं है ।
  5. Parivarik Labh योजना से अब तक बहुत से परिवारों को लाभ दिया जा चुका है और आगे भी बहुत से परिवारों को यह National Family Benifit स्कीम लाभान्वित करेगी।
  6. Parivarik Labh योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी दोनों के गरीब परिवारों को प्रदान किया जायेगा ।
  7. Parivarik labh योजना के अंतर्गत एकमुश्त धनराशि आवेदनकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी ।इसलिए आवेदक का अपना बैंक अकाउंट अवश्य होना चाहिए ।

UP Parivarik Labh योजना हेतु जरूरी कागजात।

  1. आवेदक का आधार कार्ड।
  2. निवास प्रमाण पत्र।
  3. मुखिया की मृत्यु का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  4. आय प्रमाण पत्र।
  5. बैंक अकाउंट पासबुक।
  6. मोबाइल नंबर।
  7. पासपोर्ट साइज फोटो।

UP Parivarik Labh योजना हेतु आवेदन कैसे करे?

दोस्तों चलो अब ये भी जान लेते है की इस फॉर्म को ऑनलाइन कैसे करते है सभी स्टेप्स को आप लोग ध्यान देकर पढना।

सबसे पहले ब्राउजर में ‘www.swd.up.nic.in टाइप (type) करे।

  1. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना पर क्लिक करे।
  2. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना पर क्लिक करने के बाद फॉर्म को सही से भरकर संरक्षित करे।
  3. सभी खानों को केवल अंग्रेजी भाषा में ही भरे।
  4. बैंक खाता सिर्फ सरकारी बैंक का ही लगाये सिर्फ वही मान्य होगा।
  5. आवेदनकर्ता द्वारा भरी गयी सभी प्रवास्थियो को सत्य माना जायगा और किसी भी प्रकार की गलती के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।
  6. आवेदन द्वारा केवल तहसील स्तर से जारी आय प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
  7. मृतक का म्रत्यु प्रमाण पत्र किसी सरकारी अस्पताल या नगर पंचायत या ग्राम पंचायत वाला ही माना जायगा।

Top 5 Best Tech Gadgets Under 1000 Rupees

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आप लोगो को पसंद आई होगी और इस पोस्ट में दी गयी जानकारी में अगर कोई बदलाव होता है तो वेबसाइट पर चेक जरूर करे. और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

One Request?

I worked hard on this post to help the blogging community. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks. Because Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...
Author Box
Avatar of Himanshu Saini

An aspiring BCA student with a passion for Blogging, SEO, Digital Marketing, and helping beginners build amazing WordPress websites.

Leave a Comment