PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Date बढाई गयी जाने पूरी जानकारी

PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Date बढाई गयी जाने पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों Faster Gyan पर आप लोगो का स्वागत है आज हम लोग PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Date बढाई गयी जाने पूरी जानकारीके बारे में बात करने वाले वाले है क्यूंकि बहुत से लोगो का कहना था की 31 मार्च तक ही KYC होगी लेकिन अब इसकी आखिरी तिथि को बढा दिया है. जिसके बारे में हम लोग बात करने वाले है तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है. पूरी जानकारी पढ़े.

PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc क्यों करवाई जा रही है.

दोस्तों PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc करवाने के पीछे कोई कारन जरूर होगा होगा आप लोग यही सोंच रहे होंगे. तो इसका जवाब है हा PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc करवाने के पीछे जो कारण है हम पहले उनके बारे में बात कर लेते है और आपको बताते है.

  1. काफी लम्बे समय से किसानो को इसका लाभ दिया जा रहा था.
  2. बहुत सरे किसानों की पहचान को Verify करना.
  3. बहुत से लोगो को जिनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाना था वो भी गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे थे.
  4. सभी किसानो का डाटा को दुबारा से verify करना.
  5. पेमेन्ट method बदला जा रहा है अब सरकार आधार पेमेंट method से पैसे डाले जायेंगे. आपने चाहे जो भी अकाउंट लगाया हो.
  6. आपका आधार जिस भी बैंक अकाउंट से लिंक है उसी में पैसे भेज दिए जायेंगे.
  7. इसीलिए सरकार चाहती है की हम दुबारा से सभी किसानो का डेटा verify करे.
  8. जो भी अपात्र लोग है उन्हें इस योजना से निकलना.
  9. जो PM Kisan Samman Nidhi के पात्र है सिर्फ उन्हें ही इस योजना का लाभ मिले.

PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Date Last date क्या है?

दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है की PM Kisan की website पर E-KYC की सर्विस बहुत समय पहले ही  लाइव कर दी गयी थी. लेकिन जानकारी के आभाव के कारण सभी लोगो की KYC नहीं हो पाई है.

और अब वेबसाइट में Traffic ज्यादा होने के कारन वेबसाइट open ही नहीं हो रही है. जिसके कारण किसान परेशान है. इसी वजह से PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Date Last date को 31 मार्च से 22 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है.

PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc कैसे करे .

दोस्तों PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc करना बहुत ही सरल है जिसे आप घर बैठे ही कर सकते है अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो अगर नंबर लिंक नहीं है तो आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते है. PM Kisan की kyc करवाने के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा सकते है जहा पर आपको अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर जाना है.

लेकिन अगर आप PM Kisan की kyc स्वयं करना चाहते है तो इसके लिए मै आपको पूरा prosses बता रहे है जिसको देखकर आप अपनी PM Kisan की kyc घर बैठे कर सकते है. तो देखते है पूरा तरीका की कैसे आप PM Kisan की kyc कर सकते है.

  1. सबसे पहले PM Kisan की वेबसाइट पर आपको जाना है.
  2. PM Kisan KYC Faster Gyan
  3. इस साईट पर आने के बाद आपको इस फोटो की तरह एक वेबसाइट खुली हुए दिखाई देगी यहाँ पर आपको former Corner के नीचे EKyc लिखा हुआ दिखाई देगा जहा पर आपको क्लिक करना है.
  4. क्लिक करने  के बाद आपको फोटो में दिखाए गए चित्र की तरह दिखाई देगा जहा पर आपको आधार नंबर को भर के Pm Kisan KyC Faster Gyan
  5. Seach पर क्लिक कर देना है
  6. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी विंडो दिखाई देगी जहा पर आपको मोबाइल नंबर को डालकर Get OTP पर क्लिक कर देना है.
  7. आपके नंबर पर Krashi की तरफ से 1 OTP भेजा गया है आपको देखकर OTP को भर देना है.
  8. उसके बाद आपको GET Aadhaar OTP पर क्लिक करना है.
  9. अब आपके नंबर पर एक 6 Digit का OTP आया होगा उसे यहाँ भरकर submit kyc पर क्लिक करना है.
  10. हो गयी आपकी Pm Kisan KyC.

यह भी पढ़े

  1. What is Low value Content is? How To Fix Low Value Content?
  2. Jio AirTag क्या है | जाने इसके फ़ीचर और कीमत के बारे में.
  3. ABHA Card Enrolment Start, ABHA Card Benifits, Ayushman Bharat Health Account (previously health id) के बारे

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Date बढाई गयी जाने पूरी जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर आपको पोस्ट में दी गयी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे share जरूर करे और अगर कुछ जानकारी छूट गयी हो तो आप कमेंट करके बता सकते है. ये जाकारी कुछ न्यूज़ से ली गयी है अधिक जानकारी के लिए आप PM Kisan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.

One Request?

I worked hard on this post to help the blogging community. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks. Because Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...
Author Box
Avatar of Himanshu Saini

An aspiring BCA student with a passion for Blogging, SEO, Digital Marketing, and helping beginners build amazing WordPress websites.

Leave a Comment