ABHA Card Enrolment Start, ABHA Card Benefits, Ayushman Bharat Health Account (previously health id)

ABHA Card Enrolment Start, ABHA Card Benefits, Ayushman Bharat Health Account (previously health id)

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आप लोगो को  ABHA Card Enrolment Start, ABHA Card Benifits, Ayushman Bharat Health Account (previously health id) के बारे ,में पूरी जानकारी देने जा रहे है  कि ABHA Card Kya hai? ABHA Card ke fayde Kya hai? Apko ABHA card Banwana chahiye hi nahi. To Dosto aaj ki post k samay jaroor dena kyunki bharat sarkar dwara ek naya card jiska poora name Ayushman Bharat Health Account (previously health id) hai.

Ayushman Bharat Health Account(ABHA CARD) Kya Hai.

Dosto Ayushman Bharat Health Account(ABHA) Ek digital card hai जिसे भारत के हर नागरिक को बनवाना जरूरी है. इस कार्ड में आप अपने हेल्थ रिकॉर्ड को रख सकते है. यानि की बहुत सारे जो भी हम डॉक्टर से कोई भी सलाह या दवा लेते थे उसके पर्चे कही भी खो जाते थे . और आगे चलकर अगर कोई समस्या होती थी या उन पर्चो की दुबारा जरूरत पड़ती थी तो वो नहीं मिल पते थे. इसीलिए भारत सरकार ने अब इस Ayushman Bharat Health Account(ABHA) कार्ड को जारी किया है जिसकी  मदद से हर एक रिकॉर्ड हमेशा आपके पास रहेगा.

Ayushman Bharat Health Account(ABHA CARD) कौन बनवा सकता और कैसे?

भारत सरकार के निर्देश के अनुसार भारत में रहने वाले हर एक व्यक्ति को ये कार्ड बनवाना चाहिए क्यूंकि एस कार्ड के बहुत से फायदे है जिससे आपके हर Medical ट्रीटमेंट की कॉपी हमेशा आपके कार्ड में सुरक्षित रहेगी और कभी भी कोई वैसी परिश्थिति में आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. ABHA कार्ड को बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना है यानि की ABHA बनवाना बिलकुल ही फ्री है और इसके बहुत सारे फायदे भी है .

ABHA कार्ड क्यों बनवाए?

ABHA क्यों बनाएं?
ABHA (जिसे पहले हेल्थ आईडी के रूप में जाना जाता था) का उपयोग करना आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षित और कुशल डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाने की दिशा में पहला कदम है। आप डिजिटल रूप से सुरक्षित ABHA बनाने के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं, आपके सारे मेडिकल रिकॉर्ड को यह सुरक्षित करेगा तो आपको पता हो गया होगा की आपको ये कार्ड क्यों बनवा लेना चाहिए.

Ayushman Bharat Health Account(ABHA CARD) के फायदे

दोस्तों जैसा की हम लोग पहले ही जान चुके है लेकिन अब हम आपको पूरी जानकारी के साथ स्टेप से बतायेंगी की इस ABHA कार्ड के क्या-क्या फायदे है. तो दोस्तों सभी स्टेप्स को आप लोग ध्यान से पढ़ सकते है.

  1. जैसे की आप लोग पहले अलग-अलग डॉक्टर से अपना medical ट्रीटमेंट करवाते थे, उसके बाद जब कभी भी उन रिकॉर्ड की जरूरत आपको या किसी डॉक्टर को पड़ती थी तब वो पर्चे और कागज आपको ढूंढने पर नहीं मिलते थे तो इसका पहला फायदा आपको यह ही है की आपको अपने सभी रिकॉर्ड इसी पर मिल जायेंगे.
  2. इसका आवेदन आप लोग बहुत ही सरलता से कर सकते है सिर्फ अपने आधार कार्ड की कुछ जानकारी और मोबाइल नंबर के साथ.
  3. इसे आप खुद से बना सकते है जिसके लिए आपको किसी को कोई भी चार्ज नहीं देना है.
  4. आप अपने डाटा को लेने के लिए कभी भी Request कर सकते है.
  5. आप अपने सरे रिकॉर्ड को वेबसाइट में लॉग इन करके देख सकते है.
  6. आप पूरे भारत देश अनुभवी डॉक्टर की मदद भी ले सकते है.
  7. आपको यह भी बताते चले की आपकी जानकारी सुरक्षित है इसे आपके सिवा कोई नहीं देख सकता है.
  8. आप इसे अपने बच्चे के हेल्थ रिकॉर्ड के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है.
  9. आप इसमें नॉमिनी भी दर्ज कर सकते है जो की आपके रिकॉर्ड को देख सकता है.
  10. इसे आप अपने स्मार्ट फ़ोन या keypaid फ़ोन से भी इस्तेमाल कर सकते है और अगर फ़ोन नहीं भी है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

Ayushman Bharat Health Account(ABHA CARD) ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

दोस्तों आपको अगर Ayushman Bharat Health Account(ABHA) बनवाना चाहते है तो आपको आवेदन की प्रक्रिया हम बताने जा रहे है जिसे देखकर आप अपने लिए ABHA कार्ड बना सकते है .

  • सबसे पहले आपको https://healthid.ndhm.gov.in/register वेबसाइट पर जाना है.
  • आप किस तरह से बनाना चाहते है चुन ले जैसे की आधार की मदद से या ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से या अगर आपके पास कोई भी कागज नहीं है फिर भी.
  • Generate With  आधार पर क्लिक करने के बाद कुछ साधारण सी जानकारी भरने के बाद आप अपने आवेदन को दर कर सकते है.
  • ज्यादा कुछ भी नहीं भरना है सामने दिखाई देगा और आसानी से आप अपना आवेदन कर सकते है.

Read More From Us-

Conclusion

ये साडी जानकारी Abha की अधिकारी वेबसाइट से ली गयी है अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है. अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इस Ayushman Bharat Health Account(ABHA) पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे.

One Request?

I worked hard on this post to help the blogging community. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks. Because Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...
Author Box
Avatar of Himanshu Saini

An aspiring BCA student with a passion for Blogging, SEO, Digital Marketing, and helping beginners build amazing WordPress websites.

4 thoughts on “ABHA Card Enrolment Start, ABHA Card Benefits, Ayushman Bharat Health Account (previously health id)”

Leave a Comment