TATA Neu Application क्या है? फायदे इस्तेमाल।

TATA Neu Application क्या है? फायदे इस्तेमाल।

स्वागत है आपका fastergyan.com पर, मार्केट में TATA Neu Application एप्लीकेशन का प्रचार बहुत ही तेजी से हो रहा था और TATA Neu Application काफी फेमस हो चुकी थी.

पहले से ही वह आज लांच हो चुकी है जिसके बारे में मैं आप लोगों को पूरी जानकारी देने वाला हूं। TATA Neu Application के लांच होने से आप के फोन के ऊपर का लोड कुछ कम होने वाला है।

क्योंकि TATA Neu Application के अंदर ही आप लोगों को सभी चीजें मिल जाएंगे यानी कि अगर आप कपड़े खरीदना चाहते हैं या घर में इस्तेमाल होने वाली कोई चीज खरीदना चाहते हैं, होटल बुकिंग करना चाहते हैं, फ्लाइट की टिकट बुक करना चाहते हैं, या यूपीआई का पेमेंट करना चाहते हैं। TATA Neu Application मैं आपको यह सारी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगे।

जैसा कि आप लोग पेमेंट करने के लिए पहले गूगल पर, फोन पर और अमेजॉन जैसी एप्लीकेशन का उपयोग करते थे लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना है अब आप सिर्फ एक ही एप्लीकेशन के अंदर यह सभी के सभी काम कर सकते हैं, और उनके ऊपर आपको भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है।

तो चलिए शुरू करते हैं आज की पोस्ट और आप लोगों को इस एप्लीकेशन के बारे में कुछ जानकारी देते हैं और आपको इसमें किस प्रकार से इसे डाउनलोड करना है किस प्रकार से इस में रजिस्ट्रेशन करना है और इसका यूजर इंटरफेस कैसा है इसके बारे में हम आज बात करने वाले हैं तो पोस्ट को बहुत ही ध्यान से पड़ेगा क्योंकि इसमें आप लोगों को बहुत ही अच्छी जानकारी मिलने वाली।

TATA Neu Application में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं सभी एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया अब एक तरह की ही हो गई है और अगर आप लोग कहीं भी अकाउंट बना चुके हैं तो आप लोगों को TATA Neu Application मैं रजिस्ट्रेशन करने में कोई भी समस्या नहीं आएगी तो चलिए हम आप लोगों को बता देते हैं कि TATA Neu Application खाता कैसे बनाएं।

  1. सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके या प्ले स्टोर से TATA Neu Application को डाउनलोड कर लेना है Download Here
  2. डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आपकी इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आप इस स्क्रीन शॉट में दिखाए गए तरीके से Let’sStart पर क्लिक करना है।TATA Neu Application
  3. जैसी आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नई स्क्रीन पर भेज दिया जाएगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर फील कर देना है और Get OTP पर क्लिक करना है।Tata Neu Application
  4. Get OTP पर क्लिक करने के बाद आपको एक नई स्टैंड पर भेज दिया जाएगा जहां पर आपके नंबर पर भेजा गया वो टीपी अपने आप ही भर जाएगा यदि नहीं भरता है तो आप वहां भर कर Next पर क्लिक करना है।TATA Neu Application
  5. उसके बाद आपको एक नई स्क्रीन पर भेज दिया जाएगा जहां पर आपको अपना पहला नाम अंतिम नाम ईमेल आईडी डालना है। और Lets Go पर क्लिक करना है।TATA Neu Application
  6. अब आप देख सकते हैं कि आपके सामने एप्लीकेशन खुल चुकी है जहां पर आपको उनकी बहुत सारी सर्विसेज दिखाई गई हैं सबसे नीचे आपको टाटा पे का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर क्लिक करके आप अपनी यूपीआई को इनेबल कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं।TATA Neu Application

TATA Neu Application में क्या है खास ऑफर।

दोस्तों जैसा कि आप लोग देखते होंगे कि गूगल पे पर आपको कुछ ऑफर्स मिल जाते हैं और आपको फोन पर पर भी कुछ ऑप्शन मिल जाते हैं। और आप लोगों को फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए किसी दूसरी ऐप पर जाना होता है और खाना ऑर्डर करने के लिए किसी दूसरी ऐप पर जाना होता है। कपड़े खरीदने के लिए आप किसी दूसरी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदने के लिए आप किसी दूसरी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है।
लेकिन TATA Neu Application के आ जाने से आप सभी लोगों की इस परेशानी से निजात मिल जाएगी क्योंकि इस एप्लीकेशन में सब कुछ पहले से ही है जैसे कि हम आप लोगों को बता रहे हैं –

  • ग्रॉसरी का सामान आप यहां से खरीद सकते हैं
  • इलेक्ट्रॉनिक का सारा सामान आप यहां से खरीद सकते हैं।
  • मोबाइल शॉप यहां से खरीद सकते हैं।
  • फैशन की साड़ी एसएस सीरीज भी आप यहां से खरीद सकते हैं।
  • ब्यूटी से संबंधित प्रोडक्ट भी आप यहां से खरीद सकते हैं।
  • लग्जरी आइटम्स भी आप यहां से खरीद सकते हैं।
  • होटल्स भी आप यहां से बुक कर सकते हैं।
  • फ्लाइट के टिकट आप यहां से बुक कर सकते हैं।
  • खाना भी आप यहां से आर्डर कर सकते हैं।
  • हेल्थ से संबंधित आप मेडिसिन वगैरा भी आर्डर कर सकते हैं।
  • यहां पर टाटा आईपीएल नाम से एक फीचर भी आपको मिल जाता है।
  • यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं और भी कई चीजें आपको इस ऐप में देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े—-

PostPe Credit Card kya hai. kya ye credit card ki tarah hai? 

Top 3 Best Ahrefs Alternative Free Keyword Research Tool 

PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Date

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि TATA Neu Application के बारे में आप लोगों को सभी जानकारियां मिल गई होंगी। अगर कोई भी जानकारी रह गई है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं वैसे मेरे विचार में इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना अच्छा होगा आपके लिए क्योंकि एक ही जगह पर आपको सभी चीजें मिल जाती हैं जो की बहुत ही अच्छी बात है। अगर आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगी है तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें ऐसी ही नॉलेज फुल पोस्ट के लिए हमारी वेबसाइट को visit करते रहे। fastergyan.com

One Request?

I worked hard on this post to help the blogging community. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks. Because Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...
Author Box
Avatar of Himanshu Saini

An aspiring BCA student with a passion for Blogging, SEO, Digital Marketing, and helping beginners build amazing WordPress websites.

Leave a Comment