Postpe Credit Card Kya Hai? क्या फायदा, क्या नुकसान ? Limits & How to use

Postpe Credit Card Kya Hai? क्या फायदा, क्या नुकसान ? Limits & How to use

नमस्कार दोस्तों Faster Gyan पर आपका स्वागत है. आज की इस पोस्ट में हम PostPe Credit Card kya hai. kya ye credit card ki tarah hai? Isse kya benefit hota hai? Postpe kaise use karte hain? aur iska negative kya hai? What are the charges and fees के बारे में तो दिल संभल के बैठना और बहुत ध्यान से पढना पूरी पोस्ट को

जिसमे आपसे कोई भी जनकारी छूट न जाये. क्यूंकि इस पोस्ट में जानकारी का भण्डार है जो मै आप के साथ share करने वाला हूँ. aapne abki baar आईपीएल देखते समय Postpe का ads तो जरूर देखे होंगे जिसमे की आपको Postpe को इस्तेमाल करने के बारे में बताया जा रहा है. लेकिन ये पोस्ट है क्या इसके बारे में कुछ साफ़ साफ़ नही पता चल रहा है तो हमने सोंचा की इसके बारे में एक पोस्ट लिखी जाये की इसके क्या फायदे है, क्या नुकशान है, और Negative Points इसके क्या-क्या है?

Postpe Credit Card Kya Hai?

दोस्तो ये Postpe नए ज़माने का Credit कार्ड है जिससे आपको कुछ समय के लिए Loan मिल जाता है. अगर अपने समय पर loan का पैसा वापस कर दिया तो आपको कोई भी extra ammount देने की जरूरत  नहीं है.

लेकिन हमारे मन में तुरंत ये सवाल आता है की इस free loan से कंपनी को क्या फायदे होता होगा लेकिन हम आपको बता दे की कंपनी को फायदा हो रहा है और हम उसकी भी बात इस पोस्ट में करने वाले है.

दोस्तों Postpe जो service दे रहा है उसे buy now pay letter के नाम से जाना जाता है. और PayTm, Amazon, Flipkart पहले से ही ये service हमे दे रहे है. लेकिन पोस्ट पे उनसे थोडा अलग है.

Postpe Credit Card के  क्या फायदा है?

सबसे पहला और बड़ा फायदा तो ये ही है की इसकी वजह से आपके पास पैसे न होने पर भी आप अपना रिचार्ज , शोपिंग, आदि कर सकते है. क्यूंकि ये बाद में पेमेंट करने की शुविधा देता है . और दूसरा फायदा ये है की आप इसकी वजह से दुकान पर या ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर भुगतान करब सकते है.

और तीसरा फायदा ये है की आपको Postpe की तरफ से एक physical card भी दिया जाता है. जो दुकानों पर पेमेंट के लिए इस्तेमाल हो जाता है. और इसका फायदा ये है की आपको ये EMI की सुविधा भी देता है जिससे आप क़िस्त बांध सकते है. मतलब अगर आप समय से अपने बिल का भुगतान नहीं कर पते है तो आप इसकी EMI 12 महीनो के लिए बांध सकते है. अगली अच्छी बात ये है की आप QR को scan करके बिलकुल उसी तरह से पेमेंट कर सकते है

जैसे Phonepe, Gpay, Paytm से करते है. ये इसकी बहुत अच्छी service है. इसका फायदा ये है की आप छोटी से छोटी दुकान में भी Postpe Credit Card के जरिये भुगतान कर सकते है. Postpe  Credit Card से जब भी कोई दुकानदार पेमेंट लेता है तो इसके लिए उसे कोई भी extra charge नहीं लगता है जबकि normal क्रेडिट कार्ड में कुछ charge लगता है.

आप Postpe  Credit Card के जरिये अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी पैसे भेज सकते है. मान लीजिये आपसे किसी ने पैसे मांगे लेकिन आपके खाते में पैसे नहीं है तो आप Postpe Credit Card  के जरिये पैसे भेज सकते है. दोस्तों Postpe Credit Card एक ऐसी service है जहा से आपको थोड़े समय के लिए loan मिल जाता है. लेकिन अगर आप समय पर भुगतान कर देते है तो कोई भी extra ammount नहीं लगता है

Postpe Credit Card से payment करने के माध्यम

  1. आप Physical Card की मदद से कर सकते है. जिससे दुकानदारो व वेबसाइट पर पेमेंट हो जायगा.
  2. कार्ड की जानकारी का उपयोग करके आप ऑनलाइन शोपिंग , बिल भुगतान कर सकते है.
  3. QR का इस्तेमाल करके आप छोटे दुकानदारो या कही भी Payment कर सकते है.
  4. आप किसी के भी मोबाइल नंबर की मदद से सीधे उसके खाते में पैसे भेज सकते है.

Postpe Credit Card Limit.

चलिए दोस्तों अब बात करते है Postpe Credit Card की लिमिट की क्यूंकि loan की ये सुविधा Unlimited तो नहीं होने वाली है. लोगो को मनमाने पैसे खर्च करने की सहूलियत नहीं दी जाती है. कुछ न कुछ लिमिट जरूर है.

दोस्तों Postpe Credit Card की लिमिट 1000 Rupay से लेकर 10,000,00 rupay तक की लिमिट है. लेकिन जो लोग पहले से लोन ले चुके है या कोई भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है. उनके लिए ये लिमिट ज्यादा रक्खी जा सकती है. लिमिट आपको आपके Cibil SCore पर निर्भर करेगी.

यानि की देखा जायगा की आप समय से भुगतान करते है या नहीं. और आप Postpe Credit Card कैसे इस्तेमाल कर रहे है ये देखकर आपकी लिमिट बधाई जा सकती है.

Postpe Credit Card कैसे बनवाए.

दोस्तों Postpe Credit Card बनाने के सारा का सारा प्रोसेस ऑनलाइन होने वाला है इसके लिए आपको इनकी Application Download करनी होगी तो चलिए जानते है की आप Postpe Credit Card कैसे ले सकते है.

  • सबसे पहले playstore से Postpe Application  को डाउनलोड करे.
  • इसके बाद अपने नंबर को application के साथ verify करना होगा.
  • KYC के लिए आपको अपने pan card नंबर को डालना है.
  • उसके बाद digilocker से आधार को verify करना है.
  • उसके बाद आपको 1 selfie तुरंत लेनी है इसी application में.
  • आपको आपकी लिमिट दिखाई जा रही होगी.
  • इस्तेमाल करने के लिए आपको थोडा सा इन्तजार करना होगा क्यूंकि इसी बीच आपकी लिमिट तय की जायगी एक बार आपकी request approve होने के बाद आप इस कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है.

Postpe Credit Card के नुकसान.

दोस्तों सभी cards के अपने अपने फायदे और नुकसान होते है वैसे ही Postpe Credit Card के अपने भी कुछ नुकसान है. Security के मामले में ये बहुत ही कमजोर है. क्यूंकि इस कार्ड को पोलीथिन में भेजा जाता है जिसपर कोई भी सील नहीं होती है.

Postpe Credit Card की application बहुत Lag करती है. इसकी वजह से आपका Cibil Score खराब हो सकता है. जिससे आपको भविष में loan लेने में कठिनाई आयगी. ये कहते है की इसपर आपको 5% तक का Cashback मिलेगा लेकिन तब ही मिलेगा जब आप हर महीने किसी एक को Refer करते है और रेफेर जिसे आपने किया है वो Postpe Credit Card में अपना खाता बनाये. तब आपको 5% cashback मिलेगा उसी महीने अगले महीने आपको दुबारा से रेफेर करना होगा.

QR कोड से पेमेंट करने के लिए आपको qr के साथ दुकानदार का नंबर भी चाहिए बहुत बार ऐसा होता है की दुकानदार अपना नंबर नहीं देता है तो आप qr से भुगतान नहीं कर सकते है.

आप सिर्फ Bharat-Pe के qr पर ही भुगतान कर सकते है. बाकि अधिक जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट पर जाकर टर्म्स को पढ़ सकते है.

Read More From Us

  1. Ahrefs Alternative Free Keyword Research Tool 
  2. PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Date
  3. ABHA Card Enrolment Start, ABHA Card Benifits, Ayushman Bharat Health Account (previously health id)

Conclusion

पोस्टपे, फोनपे की तरह नहीं है। ये अलग है। इस सर्विस को भारतपे ने शुरू किया है। इसके जरिए आपको लोन मिल जाएगा और वो भी इन्ट्रेस्ट फ्री। हालांकि कुछ शर्ते हैं। और अगर आपने उन्हे नहीं पूरा किया तो ये postpe आपके लिए महंगा भी पड़ सकता है। पोस्ट पे से आपको कैश की चिंता नहीं करनी होगी लेकिन इसका संभल का इस्तेमाल कीजिएगा।

One Request?

I worked hard on this post to help the blogging community. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks. Because Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...
Author Box
Avatar of Himanshu Saini

An aspiring BCA student with a passion for Blogging, SEO, Digital Marketing, and helping beginners build amazing WordPress websites.

Leave a Comment